कुश्ती की बात हो, तो हरियाणा का जिक्र अपने आप ही होने लगता है, और हो भी क्यों न? आख़िरकार इस धरती ने सुशील कुमार से लेकर योगेश्वर दत्त, गीता फोगाट से लेकर साक्षी मलिक जैसे पहलवान जो देश को दिए हैं. इसी लिस्ट में नया नाम दीपक पुनिया का भी शामिल हो गया है.
READ MORE
READ MORE

Kyrgyzstan, जॉर्जिया, यू.एस.ए और तुर्की जैसे देशों के पहलवानों को धूल चटाने वाले दीपक के पिता दूध बेचने का काम करते हैं. खुद दीपक को भी गाय का दूध बहुत पसन्द है, पर फ्रांस में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद जब दीपक खाली हाथ घर लौटे, तो दीपक के पिता ने उन पर दूध की पाबंदी लगा दी.

इसके बाद दीपक ने दोबारा से मेहनत शुरू की और 85 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. इसी के साथ दीपक, सुशील कुमार जैसे हेवी वेट पहलवानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
7 साल की उम्र से अखाड़े में पहलवानी के गुर सीख रहे दीपक, द्रोणाचार्य से सम्मानित पहलवान सतपाल गुरु से पहलवानी सीख चुके हैं.
इससे पहले भी दीपक एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. आगे उनका सपना 2020 ओलम्पिक में भारत की तरफ से खेलना है.
0 comments :