ये हेल्थ केयर नेटवर्क भारत में पैदा होने वाली हर बच्ची के नाम कराएगा 11 हज़ार का Fixed Deposit

हेल्थ केयर नेटवर्क Oxxy ने घोषणा की है कि वो देश में पैदा होने वाली हर बच्ची के नाम पर 11 हज़ार का फिक्स्ड डिपाज़िट कराएगा. भारतीय महिला खिलाड़ियों के रिओ ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद ये घोषणा की गयी है. आज हर कोई ये बात मानता है कि यदि लड़कियों को अवसर मिलें तो वो हर मुकाम हासिल कर सकती हैं.
Oxxy एक 3 साल पुरानी कंपनी है. इसे हेल्थ केयर मार्केट में ज़्यादा समय नहीं हुआ है पर इसका काम प्रभावशाली है. अब तक ये भारत में 15 मिलियन लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है.
READ MORE


कंपनी का मकसद है कि आने वाली पीढ़ी में स्वस्थ लड़कियां हों जो लड़कों से किसी मायने में कम न हों, जिन्हें देश में एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके. इस पहल से ये हर लड़की को स्वर्ण पदक लाने के काबिल बनाना चाहते हैं.


इसके अलावा ये कंपनी प्रेगनेंट औरतों को शिक्षित करने की ज़िम्मेदारी भी उठा रही है. वो उन्हें Tests और इस दौरान सावधानी बरतने की एहमियत समझाएगी. उम्मीद है इससे शिशु मृत्यु दर कम होगी.
भारत में जहां आज भी कई लोग लड़कियों को बोझ समझते हैं, वहां इस तरह की पहल ऐसे लोगों की मानसिकता बदलने में मदद कर सकती है. 

Source: Indiatimes

Related Post

Next
Previous
Click here for Comments

0 comments :